लखनऊ। राजधानी के कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में सोमवार की दोपहर आपरेशन थियेटर ब्लाक में आग लग गयी। दोपहर में कुछ आपरेशन थियेटरों में सर्जरी भी जा रही थी। उसी दौरान सर्वर रूम में आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग तेजी से बढ़ने के साथ ही धुंआ भी बढ़ता जा रहा था।
डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व तीमारदारों की मदद से आईसीयू से मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। कोशिश की जा रही थी कि धुंआ व आग कोई मरीज हताहत न हो। इस दौरान बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की चार गाड़िया व पुलिस बल पहुंच गया। तेजी से बढ़ रही आग पर फायर बिग्रेड कर्मियों ने निंयत्रंण पाने की कोशिश करने लगे। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।
कैंसर संस्थान के निदेशक डा. आर के धीमन के अनुसार आग लगने से कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है। प्राथमिक तौर पर देखने पर आग ओटी ब्लाक के सर्वर रूम की बैटरी में लगी थी। आग लगने के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
दोपहर एक बजे से पहले ओटी ब्लाक में तेजी से धुंआ भरने लगा। पता चला कि तीसरे तल पर ओटी सर्वर रूम की बैटरी में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दे दी गयी। फायर बिग्रेड की गाड़ियां जब तक पहुंचती तब आपरेशन को जल्दी निपटाया गया। आई सी यू में भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने की तैयार शुरू कर दी गयी। तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गयी थी। धुआ बाहर निकालने के लिए खिड़कियों को खोलने के साथ ही कुछ खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिये। फायर बिग्रेड कर्मियों ने मरीजों को शिफ्ट कराने में मदद करना शुरु कर दिया। इस आग को जल्दी बुझाने के लिए दो फायर बिग्रेड की आैर गाड़ियां बुला गयी। धुंआ को निकालने के लिए मशीन भी लगा दी गयी।
निदेशक डा. आर के धीमन ने बताया कि आग तीसरे तल के ओटी सर्वर रूम में शार्ट सर्किंट से आग लगी थी, जिसको तीन बजे तक निंयत्रण पा लिया गया। कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है। शार्ट सर्किंट होने के कारणों की जांच की जा रही है।