डफरिन में एचपीवी का वैक्सीनेशन शुरू 

0
1178

लखनऊ। वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) में शनिवार से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (एचपीवी) का टीकाकरण शुरू हो गया। इस अवसर पर एनएचएम के मिशन निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि बच्चेदानी के कैंसर रोधी के रूप में यह वैक्सीन काफी कारगर उपाय साबित हो रही है। पिछले काफी समय से प्राइवेट क्षेत्र में वैक्सीन में है। महंगी होने के कारण आम लोगों की पहुंच से दूर थी, लेकिन अब सरकारी महिला अस्पतालों में वैक्सीन नि:शुल्क लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को वैक्सीन लगनी है। वैक्सीन के दो डोज में छह माह का अंतराल रहेगा। बाल रोग चिकित्सक सलमान खान ने बताया कि जिस तरह से पोलियो से बचाव की दो बूंद दवा है, उसी तरह से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए इस वैक्सीन को लगवाना चाहिए। इस मौके पर एनएचए व स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

सौ बिस्तरों के वार्ड का विस्तार

वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) के सौ बिस्तरों के वार्ड का लोकार्पण शनिवार को एचएचएम के मिशन निदेशक आलोक कुमार ने किया। अब अस्पताल में 326 बेड क्रियाशील हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से अस्पातल का वार्ड बनकर तैयार था। निर्माण के दौरान एचएचएम घोटाल उजागर हुआ आैर वार्ड निर्माण में ब्रोक लगा। कुछ समय बाद फिर से निर्माण चला आैर पूरा हुआ। इसके बाद संसाधनों की कमी के कारण वार्ड का विस्तार नहीं हो रहा था। ऐसी स्थिति में अस्पताल में कई सुविधाएं बढ़ी, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ी। 226 बिस्तरों के इस वार्ड में अक्सर बेड की कमी होने पर एक बेड पर दो मरीज एडमिट गए। अस्पताल प्रशासन के अनुसार बेड की कमी बतायी जाती है, परिजनों के अनुरोध पर एडमिट किया गया। अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सविता भट्ट ने बताया कि फिलहाल, बिस्तरों की कमी दूर हुई है लेकिन डाक्टर व स्टाफ का संकट खड़ा हो सकता है, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

फायर बिग्रेड कर्मियों ने फायर प्रबंध के उपाय बताए –

वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) में एचबीवी वैक्सीन की शुरुआत आैर सौ बिस्तरों के वार्ड का लोकार्पण होने के बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय बताए। इसके अलावा फायर फाइटिंग सिस्टम के उपयोग आैर अग्नि रोधक संयंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आैर सुरक्षा गार्ड में शामिल हुए।

Previous articleलीडलेस पेसमेकर करेगा दिल की धड़कनों पर नियंत्रण
Next articleभाकपा (माले) व एपवा कार्यकर्ताओं ने मड़ियांव कोतवाली का किया घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here