न्यूज। प्रदेश के बलरामपुर जिले में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कमाल अशरफ की पत्नी की स्वाइन फ्लू से मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग मे हडकंप मचा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. धनश्याम सिंह ने रविवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय मे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डाक्टर कमाल अशरफ की 55 वर्षीय पत्नी नुरनिशां की शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि डा. कमाल अशरफ पत्नी के साथ नगर के गोविंदबाग में एक किराये के मकान में रहते है। उनकी पत्नी नुरनिशां की 11 अगस्त को तबियत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार रात उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जांच में वायरस एच 1 एन 1 स्वाइन फ्लू से संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोविंद बाग मोहल्ले के अतिरिक्त नगर मे सफाई के लिये नगर पालिका परिषद को पा भेजा जा रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने आप लोगों से अपील की है कि बुखार आदि की शिकायत पर वे तत्काल चिकित्सक की सलाह ले और रक्त की जाँच कराये। जिससे रोग की पुष्टि होने पर समय से उपचार किया जा सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.