Advertisement
News-लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव 2020 के चौथे दिन आज सुबह महा आरती का आयोजन से पहले भगवान श्री गणेश का दूर्वा अभिषेक किया गया। उसके बाद सहस्त्रनाम का पाठ किया गया।
महोत्सव में पंडित रूप नारायण शुक्ला द्वारा महामृत्युंजय का जाप किया जा रहा है। महोत्सव संयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया महामृत्युंजय का जाप कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया प्रतिदिन गणेश महोत्सव के सभी कार्यक्रमों का आयोजन फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। आज शाम को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया । खास बात यह थी पाठ के दौरान काफी संख्या में भक्त ऑनलाइन जुड़े रहे और भक्ति भाव से सुंदरकांड पाठ में शामिल रहे ।