दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तगड़े झटके

0
725

 

Advertisement

 

 

न्यूज। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार की रात 10:30 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए । भारत के साथ विदेशों में भूकंप के झटके लगे सूचना हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है । भारत के भी कई राज्य भूकंप से हिल गए । अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. भारत के यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. श्रीनगर में भी झटके महसूस किए गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके लगे । हालांकि, अभी तक कहीं से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लोग डरे हुए हैं। रात में करीब 10:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भी भूकंप के झटके लगे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पंजाब, अमृतसर में रात 10:34 बजे भूकंप आया. यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. तो वहीं, रात 10:31 बजे ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहां रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता थी।

Previous articleपारिवारिक पेंशन भुगतान की सीमा इतनी बढ़ गयी
Next articleडिस्‍कवरी+ की नवीनतम डॉक्‍यूमेंट्री सीक्रेट्स ऑफ सिनौली: भारतीय इतिहास के सत्‍य से पर्दा उठाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here