एजुकेशन क्वालिटी को नया आयाम देने की आवश्यकता : सीएम

0
671

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री (सीएम) योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने एजुकेशन क्वालिटी में सुधार के लिए अनेक कदम उठाये गये और अब इसे नया आयाम दिये जाने की जरूरत है। डा. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री योगी ने हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट परीक्षा के 1695 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जिनमें राज्य स्तर के 102 मेधावियों को एक लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा, 1,593 मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये का चेक, एक टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान से राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे के प्रथम शिक्षक माता-पिता होते हैं। विद्यार्थी की सफलता में उनके माता-पिता और गुरुजन का सर्वाधिक योगदान होता है। इसलिए मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता और प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि कार्यभार ग्रहण करने पर वर्तमान राज्य सरकार के समक्ष राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एक बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती का सामना करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया गया। विद्यालयों में विज्ञान, गणित सहित विभिन्न विषयों के अध्यापकों की तैनाती कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की गयी। इससे शैक्षिक वातावरण में सुधार हुआ और राज्य में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों आदि सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपुलिस कर रही है शर्मसार
Next articleबैंकों के विलय से नहीं जाएगी किसी की नौकरी: सीतारमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here