किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार को एडवांस डेंटल इंमप्लाट पर कार्यशाला का आयोजित किया गया। कार्यशाला में कोरिया से प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा.मिटं चुंग गाया और चंडीगढ़ से डॉ जसविंदर सिंह तेजा सहित अन्य विशेषज्ञों ने दाढ़ की हड्डी में ग्राफ्टिंग के लिए एक नई तकनीक पर चर्चा की । इसके अलावा डमी पर तकनीक का प्रदर्शन किया। इसके साथ प्रत्यारोपण से जुड़े जटिलताओं से निपटने के लिए हड्डी के उत्थान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है।
डेंटल साइंस लगातार अपडेट हो रहा है –
कार्यशाला में कुल 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया । विशेषज्ञों ने 30 डमी जबड़े पर प्रत्यारोपण के लिए रखा गया है। इन पर नयी तकनीक से विशेषज्ञ सर्जरी करके जानकारी देगे। डेंटल के डीन प्रो ए पी टिक्कू ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला से एडंवास तकनीक सीखने से मरीजों के इलाज में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि डेंटल साइंस लगातार अपडेट हो रहा है। नयी तकनीक का प्रयोग केजीएमयू डेंटल संकाय में लगातार हो रहा है। प्रोफेसर शादाब अहमद मौजूद थे। प्रोफेसर यू एस पाल ने कहा कि सफल कार्यशाला होने से जबडे , दांत की सर्जरी करने में मदद मिलती है। डा लक्ष्य ने कहा कि एडवांस तकनीक से डेंटल सर्जरी अपडेट हो चुकी है। दांतो की दिक्कतें दूर हो रही है। प्रोस्थोडोन्टिक्स से पेरियोडोंटिस सहित डॉ अंजनी पाठक आदि मौजूद थे।