डाक्टरों की समस्याओं पर डिप्टी सीएम ने कहा जल्द होगा समाधान
लखनऊ। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) की बैठक शनिवार को डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक के साथ हुयी, जिसमें 30 बिन्दुओं पर डिप्टी सीएम ने सहमति दी है।
बैठक की शुरुआत में डॉ. सच्चिदानंद ने एनएमओ मंत्र एवं ओम ध्वनि के उच्चारण के साथ शुरू हुयी। बैठक में केजीएमयू ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. पवन गुप्ता व केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार ने बताया कि बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा के कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की गयी।
ध्र्ड्ड डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि निजी नर्सिंग होम का पंजीकरण पांच साल के लिए होना चाहिए। डॉक्टरों को प्रमोशन जल्द से जल्द किया जाए। समयबद्ध प्रोन्नति से डॉक्टरों में उत्साह बना रहेगा। इंटर्न भत्ता बढ़ाए जाने की जरूरत है। बैठक में 30 सूत्रीय योजना पर विचार किया गया। बैठक में मेरठ से डॉ. ज्ञानेश्वर, डॉ. वीरोत्तम, डॉ. निधीश कुमार, आगरा से डॉ. अंकुर गोयल, सुल्तानपुर से डॉ. पवन, गोरखपुर से डॉ. राजेश बरनवाल, डॉ. अमित, डॉ. महेंद्र, डॉ. प्रभात ने हिस्सा लिया।