इंदिरानगर नगरीय सामु. स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे इमरजेंसी शुरू करने की कवायद

0
48

2-
– विधायक ओपी श्रीवास्तव ने नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर डॉक्टर से पूछी आवश्यकताएं
– बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को शीघ्र ठीक कराने और अस्पताल में एक्सरे मशीन को स्थापित कर चालू करवाने के भी आदेश दिए
– पैथोलॉजी का उच्चीकरण न होने गंदगी पर नाराजगी जताई

Advertisement

– अस्पताल के बाहर बने खुले नाले की सफाई और उसको ढकने के लिए नगर निगम को भेजेंगे प्रस्ताव

लखनऊ । बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को देख लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने इंदिरा नगर स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मयंक जलोटे को इसे जल्द चालू करवाने के आदेश दिए। अस्पताल में आई नई एक्सरे मशीन को भी चालू करवाने के निर्देश दिए जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा लेने में आसानी हो सके। अस्पताल की पैथोलॉजी का उच्चीकरण न होने पर, अस्पताल के बाहर खुला नाला और गंदगी की भरमार देख विधायक ने नाराजगी जताई। मौका था पीएम जन औषधि दिवस पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव का इंदिरा नगर स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण का।

विधायक ने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। डॉक्टरों से मरीजों को दी जा रही वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजों के लिए अस्पताल में और कौन सी आवश्यकताएं हैं जिससे मरीजों को और अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इस पर भी चर्चा की। डॉक्टरों ने बताया कि अगर इंदिरा नगर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू हो जाए तो जनता को काफी राहत मिल जाएगी। इसपर विधायक में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया।

उन्होंने अस्पताल में एक रैन बसेरा बनाए जाने, मरीजों की सर्जरी और ऑपरेशन के लिए दो कमरों के निर्माण के लिए भी अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिया। विधायक ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री को पहले ही नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर 100 बेड का संयुक्त चिकित्सालय बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है जिस पर भी जल्द कार्रवाई होगी और इंदिरा नगर और आसपास रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मयंक जलोटे, डॉ. एसपी आर्य, महेश कुमार, डॉ. रीना वर्मा, डॉ. रंजना सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, फार्मासिस्ट विनीत द्विवेदी, डॉ. जेपी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Previous articleडॉ. आंबेडकर के बाद योगी हैं सामाजिक परिवर्तन के महानायक – डॉ. निर्मल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here