एक अप्रैल से छह अंक वाले HUID अंकित आभूषणों की ही बिक्री हो सकेगी

0
518

 

Advertisement

 

 

News.  देश में एक अप्रैल से सोने के उन्हीं ज़ेवरात आैर कलाकृतियों की बिक्री हो पाएगी ,जिनपर छह अंकों वाली ‘हॉलमार्क अल्फ़ान्यूमेरिक यूनीक आइडेंटिफिकेशन” (एचयूआईडी) संख्या अंकित होगी। सरकार ने यह जानकारी दी है।

 

 

इसका मतलब है कि 31 मार्च के बाद बिना एचयूआईडी के पुराने हॉलमार्क आभूषणों की बिक्री की अनुमति दुकानदारों को नहीं होगी।

 

 

 

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित करने के लिए सभी पक्षकारों के साथ सलाह-मशविरे के बाद इस संबंध में 18 जनवरी को फैसला किया गया था।

 

स्वर्ण हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण पत्र होता है। यह 16 जून 2021 से स्वैच्छिक था।
छह अंकों की एचयूआईडी संख्या को एक जुलाई 2021 से लगाया गया है।
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं के पास मौजूद पुराने हॉलमार्क वाले आभूषण वैध रहेंगे।

Previous articleकाला फीता बांध कर आईएमए के डाक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल का किया विरोध
Next articleKgmu : वादा ना पूरा होने पर आउटसोर्सिंग कर्मी नाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here