एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे कई बड़ी कंपनियों के वाहन

0
890

न्यूज। एक अप्रैल से यानी कल से लागत बढने तथा अन्य आर्थिक कारणों से विभिन्न कंपनियों के वाहन महंगे हो जाएंगे। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, निसान इंडिया आैर रेनो जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। बताते चले कि टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह अपने वाहनों के दाम एक अप्रैल से 25 हजार रुपये तक बढाने की घोषणा की थी। कंपनी ने लागत खर्च बढने तथा बाह्र आर्थिक परिस्थितियों को कीमतें बढाने का कारण बताया था। कंपनी अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा था, ”बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढता खर्च आैर विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढाने पर विचार करने को मजबूर किया है।”

Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमतें अप्रैल से पांच हजार रुपये से 73 हजार रुपये तक बढाने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि वाहनों की कीमतों में अप्रैल से 0.5 प्रतिशत से 2.7 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने बयान में कहा था, ”इस साल जिंस के दाम में रिकार्ड वृद्धि देखी गयी। इसके अलावा एक अप्रैल से नियामकीय जरूरतों को पूरा करना है। इससे लागत बढेगी। हमने अपनी लागत को कम करने के लिये प्रयास किये हैं, लेकिन कीमत वृद्धि को रोकना संभव नहीं रह गया है।”

निसान इंडिया डैटसन गो आैर गो प्लस के दाम एक अप्रैल से चार प्रतिशत तक बढाने वाली है। फ्रांस की कार कंपनी रेनो अप्रैल से क्विड के दाम तीन प्रतिशत बढाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमानकों को अनदेखी हो रही थी सर्जरी, वायरल वीडियो पर सीएमओ ने की कार्रवाई
Next articleसरकारी अस्पतालों के रेफरल सेंटर पर नही होगा सैम्पल कलेक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here