एक आैर गर्भवती इसकी चपेट में….

0
723
Photo Source: Daily Express

लखनऊ। स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वाली गर्भवती मंिहलाओं की संख्या भी बढ रही है। रविवार को स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक गर्भवती महिला को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया। इसके अलावा राजधानी में रविवार को लगभग 80 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया। अब राजधानी में लगभग नौ सौ मरीज स्वाइन फ्लू के हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि काफी संख्या में लोग निजी अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे है।

Advertisement

केजीएमयू के मेडिसिन विभाग स्थित स्वाइन फ्लू वार्ड में आज छह से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज भर्ती कराये गये। इनमें एक गर्भवती महिला भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव है। डाक्टरों ने अनुसार यह मंिहला क्वीनमेरी से न आकर सीधे भर्ती हुई है। उसका हालत स्थिर है लेकिन स्वाइन फ्लू पाजिटिव होने के कारण उस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है आैर क्वीन मेरी डाक्टरों से भी परामर्श लिया गया है। इसके अलावा कुछ मरीज निजी पैथालॉजी से जांच कराकर आये है। उनकी भी जांच करायी जा रही है। इसके अलावा स्वाइन फ्लू के मरीजों के संख्या शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है।

आज केजीएमयू व पीजीआई की रिपोर्ट के अनुसार अाज 80 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाये गये है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का कहना है कि लगातार टीमे मरीजों व उनके तीमारदारों को टेमी फ्लू की दवा बांट रही है। उनका कहना है कि स्वाइन फ्लू में बच्चे भी ज्यादा चपेट में आ रहे है, लेकिन इस पर अभिभावक ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे है। सीएमअो का दावा है कि सभी जगह मास्क के अलावा टेमी फ्लू भी दवा मौजूद है। उधर अब सिविल व बलरामपुर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार जांच के लिए आ रहे है, लेकिन यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ रही है।

Previous articleआश्चर्य…. भूख से मौत
Next articleइंडिया केम गुजरात 2017

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here