एक दिन में 13 स्वाइन फ्लू

0
822
Photo Source: Daily Express

राजधानी में लगातार बढ़ते जा रहे स्वाइन फ्लू के मरीजों का आकंड़ा चालीस पार कर गया है। शुक्रवार को तेरह स्वाइन फ्लू मरीज पाजिटिव आ गये। इन मरीजों में छह तो राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी थे आैर सात मरीज भी उन्नाव, कानपुर आदि जनपदों से आकर जांच कराने के बाद स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे है। लगातार बढ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूक रहने के अलावा संदिग्ध लक्षणों के आधार पर जांच कराना चाहिए आैर सावधानी बरतनी चाहिए।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर निवासी 45 वर्षीय युवक को सर्दी जुकाम के अलावा बुखार भी था। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो एसजीपीजीआई जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाजिटिव आने के बाद मरीज का इलाज कानपुर के अस्पताल में ही चल रहा है। इसके अलावा उन्नाव के अलावा कुछ अन्य मरीज भी जांच के बाद लखनऊ में इलाज करा रहे है आैर कुछ अन्य जनपदों में इलाज करा रहे है। वही लखनऊ के केसरी खेड़ा निवासी 28 को बुखार आने के बाद आराम न मिलने पर लक्षणों के आधार पर स्वाइन फ्लू की जांच करायी गयी तो उसमें पाजिटिव आने पर इलाज शुरू कर दिया गया है।

इसके अलावा उनके परिजनों को भी दवा दे दी गयी है। एसजीपीजीआई निवासी स्वाइन फ्लू के मरीज के बहू को भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है। इसी प्रकार ओल्ड कैम्पस निवासी मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसी प्रकार इस्माइलगंज निवासी 23 वर्षीय युवक को भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है। मरीज को परिजनों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि लखनऊ में स्वाइन फ्लू के अलावा आस-पास जनपदों से मरीज यहां जांच कराने के बाद इलाज कराने लगते है। ऐसे में मरीजों की जानकारी उनके जनपदों के सीएमओ को भेज दी जाती है।

Previous articleहेपेटाइटिस का निशुल्क स्क्रीनिंग व टीकाकरण
Next articleडेंटल शो होगा कुछ खास…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here