राजधानी में लगातार बढ़ते जा रहे स्वाइन फ्लू के मरीजों का आकंड़ा चालीस पार कर गया है। शुक्रवार को तेरह स्वाइन फ्लू मरीज पाजिटिव आ गये। इन मरीजों में छह तो राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी थे आैर सात मरीज भी उन्नाव, कानपुर आदि जनपदों से आकर जांच कराने के बाद स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे है। लगातार बढ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूक रहने के अलावा संदिग्ध लक्षणों के आधार पर जांच कराना चाहिए आैर सावधानी बरतनी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर निवासी 45 वर्षीय युवक को सर्दी जुकाम के अलावा बुखार भी था। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो एसजीपीजीआई जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाजिटिव आने के बाद मरीज का इलाज कानपुर के अस्पताल में ही चल रहा है। इसके अलावा उन्नाव के अलावा कुछ अन्य मरीज भी जांच के बाद लखनऊ में इलाज करा रहे है आैर कुछ अन्य जनपदों में इलाज करा रहे है। वही लखनऊ के केसरी खेड़ा निवासी 28 को बुखार आने के बाद आराम न मिलने पर लक्षणों के आधार पर स्वाइन फ्लू की जांच करायी गयी तो उसमें पाजिटिव आने पर इलाज शुरू कर दिया गया है।
इसके अलावा उनके परिजनों को भी दवा दे दी गयी है। एसजीपीजीआई निवासी स्वाइन फ्लू के मरीज के बहू को भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है। इसी प्रकार ओल्ड कैम्पस निवासी मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसी प्रकार इस्माइलगंज निवासी 23 वर्षीय युवक को भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है। मरीज को परिजनों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि लखनऊ में स्वाइन फ्लू के अलावा आस-पास जनपदों से मरीज यहां जांच कराने के बाद इलाज कराने लगते है। ऐसे में मरीजों की जानकारी उनके जनपदों के सीएमओ को भेज दी जाती है।