लखनऊ । अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निरालानगर स्थित श्रीरामकृष्ण मठ व विवेकानंद अस्पताल में रविवार से एक माह का निःशुल्क योग शिविर 20 जून तक चलेगा। मठ में रोजाना सुबह 6 बजे से 7 बजे तक आैर द्वितीय स्थान अस्पातल के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में भी सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर का समापन 21 जून को होगा। यह जानकारी मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानंद महाराज ने दी।
Advertisement