लखनऊ। सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने के बाद सोमवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में मरीजों की भर्ती के कारण दोपहर बाद हाउसफुल के हालत आ गये। किसी तरह मरीजों को स्ट्रेचर पर शिफ्ट करके इलाज किया गया आैर मरीजों को अन्य अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।
ट्रामा सेंटर में काफी संख्या में ऐसे मरीज लगातार आ रहे थे,जो कि अोपीडी में दिखाने के लिए आये थे आैर हालत गंभीर बताते हुए इमरजेंसी में आ गये। यहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के लिए बाद उन्हें ओपीडी में दिखाने का परामर्श दिया। दोपहर बाद करीब तीन बजे के आस-पास मरीजों की संख्या तेजी बढ़ गयी। सभी विभागों ने बिस्तर व स्ट्रेचर फुल होने के बाद मरीजों को लेने से मना कर दिया।
फिर भी गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर को भर्ती करके इलाज किया गया। ट्रामा सेंटर के प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी ने बताया कि 145 से ज्यादा गंभीर मरीज भर्ती किये गये है। इसके अलावा न्यूरो आैर आर्थोपैडिक विभाग में सर्जरी भी की गयी। उधर बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल व लोहिया अस्पताल में भी इमरजेंसी दोपहर तक फु ल हो गयी थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.