संवाददाता, लखनऊ – होली के अवसर पर सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सोमवार को छुट्टïी रहेगी। पीजीआई, लोहिया संस्थान, केजीएमयू समेत अन्य सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सोमवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। वहीं, पीजीआई समेत सभी सरकारी संस्थानों की इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। अस्पतालों की इमरजेंसी में होली पर घायल होने वाले लोगों के लिए पूरी व्यवस्था दुरूस्त की गई हैं। डॉक्टरों ने अपील की है कि जो लोग बीमार हों, वह भीगने से बचें। तापमान में गिरावट की वजह से होली पर भीगने पर लोग बीमार पड़ सकते हैं।
होली पर पीजीआई, लोहिया संस्थान समेत सभी सरकारी अस्पताल की ओपीडी रहेगी बंद –
होली सोमवार को खेली जायेगी। पीजीआई, लोहिया संस्थान, बलरामपुर समेत अन्य अस्पताल में सोमवार को ओपीडी नहीं चलेगी। ओपीडी में डॉक्टर मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि होली के मौके पर इमरजेंसी में मरीजां को इलाज मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मौसम में बदलाव की वजह से लोग पानी में भीगने से बचें। वहीं, सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी बेड की व्यवस्था है। होली में किसी भी तरह से घायल होने वाले मरीजों के इलाज की पूरी तैयारी है।
सभी अस्पतालों की इमरजेंसी में मिलेगा मरीजों को इलाज, बीमार लोग रंगों से रहे सावधान –
लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों का इलाज किया जायेगा। ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि इमरजेंसी में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सांस व त्वचा रोग से प्रभावित होने वाले लोग होली में भीगने से बचें। रंगों का दुष्प्रभाव उन पर पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को बदलते मौसम में खुशियों के रंग को खेलने से पहले सावधानी बरतनी होगी। गुलाल से होली खेलना ठीक रहेगा।