इमरजेंसी से निपटने के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर बनाएगा एसओपी

आपदा प्रबंधन में एक साथ 50 मरीजों को मिल सकेगा इलाज

0
597

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में बाराबंकी जैसे शराब कांड के तीस चालीस मरीज एक साथ आये, तब भी उन्हें तत्काल उच्चस्तरीय इलाज दिया जाएगा। इसके लिए ट्रामा सेंटर में नये प्रोटोकॉल तैयार कर दिया है। इसकेतहत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) तय किया जा रहा है। मंगलवार को इसकी विस्तृत गाइड लाइन तैयार करने के लिए पहली बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि 15 दिन में प्रोटोकाल तैयार कर लिया जाएगा। बाराबंकी शराबकांड में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में एक साथ तीस व लगभग करीब 47 मरीज लगातार पहुंचे थे। इस घटना के बाद केजीएमयू प्रशासन ने चिकित्सा को उच्चस्तरीय करने के लिए नये सिरे से प्रोटोकॉल बनाने का निर्णय लिया है।

Advertisement

मंगलवार को इस कमेटी की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि 15 दिन के अंदर प्रोटोकॉल तैयार किया जाएगा। इसमें पेशेंट केयर को प्राथमिकता दी जाएगी। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि अचानक मरीजों की भीड़ बढ़ने पर दूसरे मरीजों का इलाज प्रभावित न होने पाए। अचानक भारी संख्या में मरीजों के आने की सूचना मिलते ही कौन-कौन से विभाग पूरी टीम के साथ तत्काल ट्रामा पहुंच जाएगा, इसका भी ब्यौरा तैयार किया जाएगा। इमरजेंसी पैथालॉजी से लेकर वेंटीलेटर प्रबंधन को भी प्रोटोकॉल में शामिल किया जाएगा। ताकि गंभीर मरीजों को भी बेहतर इलाज मिल सके।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमरीज भर्ती में हो रही थी तकनीकी चूक
Next articleपीजीआई महासंघ चुनाव जितेद्र अध्यक्ष, महामंत्री धर्मेश बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here