यूपी में होगी इमरजेंसी ट्रॉमा केयर नेटवर्क की स्थापना

0
467

यूपी भारत में लाइव इमरजेंसी मॉनीटरिंग सिस्टम संचालित करने वाला होगा पहला राज्य*

Advertisement

*योगी सरकार का बड़ा फैसला इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी ठीक

मोबाइल एप आधारित डिजिटल प्लेटफार्म एवं कमांड कॉल सेंटर की होगी 24 घंटे निगरानी*

*नेटवर्क के दायरे में रहेंगे लेवल वन, टू, थ्री, आकस्मिक चिकित्सा केंद्र

लखनऊ । सर्वाधिक आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश जल्‍द ही देश का पहला प्रदेश होगा जहां लाइव इमरजेंसी मॉनीटरिंग सिस्टम संचालित किया जाएगा। योगी सरकार 2.0 में प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में जहां तेजी से इजाफा किया जा रहा है वहीं आधुनिक तकनीक से विभाग को जोड़ कर एक सधी नीति के तहत काम किए जाने का रोडमैप सरकार ने तैयार कर लिया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशानुसार चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेक्‍टर अगले छह माह के भीतर इमरजेंसी ट्रॉमा केयर नेटवर्क योजना की स्‍थापना करने जा रही है। इससे एक्सिडेंटल केस या इमरजेंसी केस होने पर ततकाल प्रभाव से स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मरीज तक पहुंचेगी। सड़क दुर्घटना, गर्भवती महिलाओं, हार्ट अटैक या दूसरी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया जा सकेगा। अब तीमारदारों को अस्‍पताल ढ़ूढने या एंबुलेंस सेवा के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

डीजीएमई डॉ एनसी प्रजापति ने बताया कि पहली बार यूपी में ऐसा नेटवर्क बनाया जा रहा जिससे ट्रामा में होने वाली अप्रिय घटनाओं की संख्‍याओं में कमी आएगी। इस नेटवर्क से उस क्षेत्र के निकटम अस्‍पताल को ट्रेस कर मरीज को तत्‍काल उपचार मिल सकेगा। इससे मॉनीटरिंग के साथ समय से मरीज तक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं पहुंच सकेंगी।

*नेटवर्क के दायरे में रहेंगे लेवल वन टू थ्री आकस्मिक चिकित्सा केंद्र और पीएचसी*

मोबाइल एप आधारित डिजिटल प्लेटफार्म एवं कमांड कॉल सेंटर से प्राथमिक अस्‍पताल की देखभाल एवं ट्राइएज, एंबुलेंस सेवा और अस्‍पताल की 24 घंटे निगरानी भी की जाएगी। इस इमरजेंसी ट्रामा केयर नेटवर्क से एकीकृत लेवल वन, टू, थ्री, आकस्मिक चिकित्सा केंद्र और पीएचसी जोड़े जाएंगे। इमरजेंसी के समय मरीज को इनमें से पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया जा सकेगा जिससे मरीज की जान जाने का खतरा शून्‍य होगा। इस नेटवर्क से प्रतिदिन 40 हजार कॉल, कुल तीन लाख मरीजों की प्रतिवर्ष सेवा हो सकेगी।

*इमरजेंसी ट्रॉमा केयर नेटवर्क से इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी दुरुस्त*

इमरजेंसी ट्रॉमा केयर नेटवर्क से यूपी की इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त होंगी। विभाग की ओर से छह माह के भीतर योजना की घोषणा की जाएगी। दो सालों में कॉल सेंटर एवं मोबाइल एप तैयार कर इससे आकस्मिक चिकित्‍सा केन्‍द्र 06 लेवल वन के अस्‍पताल, 12 लेवल टू के अस्‍पताल और 1000 पीएचसी को इससे जोड़ा जाएगा। आने वाले पांच सालों में सभी एंबुलेंस क्रियाशील करते हुए 14 लेवल वन के अस्‍पताल, 35 लेवल टू के अस्‍पताल और 3000 पीएचसी तक इस सुविधा का विस्‍तार किया जाएगा। इस नेटवर्क से कुछ चुनिंदा प्राइवेट अस्‍पताल भी जुड़ेंगे।

Previous articleनन्ही प्रतिभाओं ने कल्पना को दिया आकार, भरे रंग
Next articleKgmu : शासनादेश लागू नहीं कर रहे वित्त नियंत्रक को प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बंधक बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here