Emo डॉ. डी एस बोरा की अचानक मौत से लोहिया में शोक

0
1189

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज उस वक्त शोक की लहर फैल गई जब पता चला उनके बीच लगातार काम करने वाले इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डा. डी एस बोरा की अचानक एक्सीडेंटल डेथ हो गई। सबके लिए यह खबर शॉकिंग थी। डॉक्टरों से लेकर कर्मचारियों के बीच सबकी जुबां पर एक ही चर्चा थी कि डा .बोरा आप बहुत याद आओगे।
बताया जाता है किलोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीएस बोरा की मंगलवार को घर में छत से गिरने से मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने उनको लोहिया संस्थान में इलाज के लिए लाये। जहां पर वह खुद लोगों का तत्काल इलाज करते थे। वहीं पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि इंदिरा नगर ए ब्लॉक निवासी डॉक्टर डी एस बोरा मंगलवार सुबह वह अपने घर में कुछ काम कर रहे थे । बताया जाता है कि इसी दौरान उनको चक्कर आ गया और वे गिर पड़े। गिरने की वजह से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजनो ने उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Previous article7 वर्षीय बच्चे के दिल के जटिल जन्मजात रोग को बिना सर्जरी किया ठीक
Next articleकुशल रणनीतिकार के साथ साहित्यकार भी थे राम उजागिर पांडेय-सुनील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here