लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव 2022 का भव्य आयोजन चल रहा है। महोत्सव की खास बात है कि गौ रक्षा थीम पर सजाया गया है। महोत्सव में दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
आज सुबह श्रृंगार आरती एवं पूजन के बाद सहस्त्रनाम का सभी भक्तों के कल्याण हेतु पाठ किया गया । उसके बाद गणेशा अभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें रिंकी शुक्ला सुषमा पवार, शोभा शुक्ला ,चीनू,अमन, दिव्यांश उपस्थित रहे। शाम को महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में घर में पधारो गजानन जी गीत पर …सुमन पवार शशि आदि भक्तों ने मंत्रमुग्ध कर होकर नृत्य किया। इस अवसर पर गौ रक्षा संकल्प के साथ गौ माता का जयकारा भी लगाया गया।
आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि सिद्धिविनायक जी का दरबार गौ रक्षा थीम पर सजाया गया है । उन्होंने बताया इस बार भक्तों को तुलसी के पौधे व “बालकों के कर्तव्य” (गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित) पुस्तक का वितरण अलग-अलग दिनों में किया जाएगा