एटा में भीषण हादसा, स्कूल बस व ट्रक की भिड़ंत में 24 बच्चों की मौत, 40 गंभीर रूप से घायल

0
854
Photo Source: http://hindi.news18.com/

प्रदेश के एटा में गुरुवार को सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 बच्चों की मौत हो गई और लगभग 40 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। एक स्कूल बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर होने से यह भीषण दुर्घटना हुई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुख जताया है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एटा के अलीगंज इलाके में जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की बस बालू से भरे ट्रक से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण कोहरा है। हादसे में सम्बंधित स्कूल का गैरजिम्मेदाराना रवैया और लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से स्कूल को बंद करने के आदेश के बावजूद स्कूल को खोला गया था। डीएम के आदेश थे कि 20 तारीख तक ठंड की वजह से सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे।

हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत –

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के मुफ्त और त्वरित इलाज के आदेश दिये हैं। एडीजी दलजीत चौधरी का कहना है कि साइकिल पर जा रहे कुछ बच्चों को बचाते वक्त ट्रक बस से जा टकराया। हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को आगरा रेफर कर दिया गया है। वहीं, अलीगंज के एसडीएम मोहन सिंह का कहना है कि हादसे में करीब 40 बच्चे जख्मी हैं जिनका इलाज अलीगंज के सरकारी अस्पताल और एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में चल रहा है।

तीन बच्चों को उनके गार्जियन इलाज के लिए बाहर ले गए हैं। अलीगंज के एसडीएम मोहन सिंह का कहना है कि बस और ट्रक में सीधी आमने-सामने की टक्कर हुई है। कोहरे की वजह से टक्कर हुई है। इस हादसे में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के बच्चे चपेट में आए हैं।

Previous article148 का हुआ बलरामपुर हॉस्पिटल
Next articleजम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here