PGI में 3 जून से OPD शुरू करने की कवायद

0
612

 

Advertisement

 

 

लखनऊ ।  संजय गांधी पी जी आई में 3 जून से समस्त ओ पी डी शुरू होने की संभावना है। यहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो गौरव अग्रवाल ने नवीन ओ पी डी को शुरू करने के लिए पांच फ्लोर की ओ पी डी में चिकित्सकों के चैम्बर और मरीजों को इलाज मुहैया के लिए ग्लास को लगवाया है, ताकि मरीज और चिकित्सकों के इलाज के दौरान क्या क्या सावधानी बरती जाए। सेनेटाइजर तथा मास्क और कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लेकर ही मरीज को ओ पी डी में प्रवेश दिया जाएगा। ओ पी डी के प्रभारी प्रो सुशील गुप्ता ने नवीन ओ पी डी को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए दौरा करके समस्त कार्यों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।

 

निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि सामान्य मरीजों की ओ पी डी शुरू जल्द से जल्द खोली जाने की कवायद चल रही है, जिससे कि किडनी और उदर रोग सहित मधुमेह, न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी तथा इंडोक्राइन सर्जरी और पीडियाट्रिक्स तथा पीडियाट्रिक्स सर्जरी और चाइल्ड एवं मैटरनेल हेल्थ क्लीनिक गुर्दा रोग, चेस्ट क्लीनिक की ओ पी डी शुरू होगी। संस्थान प्रशासन ने गंभीर मरीजों की शल्य क्रिया का कार्य शुरू हो सके।

Previous articleकोरोना को हराने के लिए “जीत का टीका”
Next articleसावधान: कोरोना संक्रमण कम, नहीं थम रही मौतें आज 28

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here