– आईएमए ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया निर्णय
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की लखनऊ शाखा के डॉक्टर कोरोना के मरीजों की समस्याओं और दुविधाओं को ऑनकॉल दूर करेंगे। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन और सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि सामजिक सरोकार के तहत कोरोना महामारी में पिछले वर्ष की भांति आम जनता के लिए सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जा रही है।
रविवार से यह सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण के लिए फोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं। हेल्प लाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है। साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दिया जाएगा। इस हेल्पलाइन में 16 डॉक्टरों का पैनल गठित किया गया है। डॉक्टरों के नाम एवं फोन नंबर निम्नवत हैं।
1- डॉ आशुतोष शर्मा – 8418930911
2- डॉ. नईम अहमद शेख – 9616633000
3- डॉ. जेडी रावत – 9415003709
4- डॉ. शाश्वत विद्याधर – 9532993071
5- डॉ. मनीष टंडन – 9452299581
6- डॉ. संजय सक्सेना – 9839007246
7- डॉ. अभिषेक शुक्ला – 9415015050
8- डॉ. अनुभव अग्रवाल – 9450291518
9- डॉ. संजीव भाटिया – 9415007291
10- डॉ. अर्चना कनोडिया – 9415410548
11- डॉ. पीके गुप्ता – 9415541789
12- डॉ. सीएस तिवारी – 7880348350
13- डॉ. गुरमीत सिंह – 9415382384
14- डॉ. मनोज गोविला – 9415023444
15- डॉ. प्रांशू अग्रवाल – 9455553227
16- डॉ. धर्मेंद्र उरिया – 9454769195