फैजुल्लागंज में फिर संक्रमण फैला

0
791

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी फैजुल्लागंज के विभिन्न क्षेत्रों में खसरा फैल रहा हैं। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन बच्चे खसरे से चपेट में है। अभिभावकों के अनुसार यहां पर काफी बच्चों को खुुजली और संक्रमण ज्यादा बना हुआ है। खसरे पीड़ित बच्चों का स्थानीय क्लीनिक से उपचार करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग मिजल्स रूबेला का टीकाकरण चल ही रहा है, फिर भी काफी बच्चों को अभी भी खसरे की वैक्सीन नहीं लग पायी है।

Advertisement

फैजुल्लागंज के श्याम बिहार कालोनी में विकास (12) गुनगुन (4) , कृष्णा (3) शगुन (10) मोनिका, आलोक (42) इसके अलावा श्रीनगर में श्रेया पांडेय (12) काजल (6) व भरत नगर के मोहित 5, सोनू 7, अजय 12 समेत अन्य बच्चें खसरे से ग्रसित हैं, जिनका उपचार आस पास की निजी क्लीनिक से चल रहा है। लोगों का कहना है कि इलाके में खसरे का प्रकोप होने बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जानकारी भी दी गई। बावजूद इसके कोई भी टीम दवा वितरण के लिए नहीं आई है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleस्वाइन फ्लू से प्रदेश में दूसरी मौत
Next articleडाक्टरों ने सीखा इमरजेंसी में कैसे सम्भालें प्रबंधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here