स्वास्थ्य विभाग ने बनायी र
लखनऊ। मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी अगर अचानक बीमार होते है, तो उन्हें अस्पताल शिफ्ट करने में किसी भी तरह दिक्कत नहीं आएगी। स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग मतदान केंद्रों के करीब 50 एंबुलेंस लगा दी गयी है। इन एंबुलेंस में तैनात चालक-ईएमटी का नंबर भी दे दिया गया है।
.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल दिये गये नंबर पर कॉल करके स्वास्थ्यकर्मी मतदान केंद्र पास बुला लिया जाएगा।
सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया, अलग-अलग मतदान केंद्रों पर विभाग की दस एंबुलेंस तैनात कर दी गयी है, जबकि तीन एंबुलेंस को रिजर्व रखा गया है ,ताकि जरूरत होने पर उन्हें रवाना किया जा सके। इसके अलावा 108 की 40 एंबुलेंस मतदान केंद्र के रूट पर खड़ी रहेंगी। सभी सीएचसी प्रभारियों को उनके रूट पर खड़ी होने वाली एंबुलेंस के ईएमटी व चालक का निजी नंबर मुहैया कराया दिया गया है। मतदान केंद्रों पर किसी को अस्पताल में भर्ती कराने पर सीएचसी प्रभारी कॉल सेंटर पर कॉल की बजाए सीधे एंबुलेंस पर फोन करके बुला लेंगे।