इस बार त्योहारों के मौके पर फिनिक्स पलासियो ने पेश किया
लखनऊ- लखनऊ की शान फिनिक्स पलासियो ने इस बार फेस्टिव सीज़न के मद्देनज़र, माहौल को पहले से ज्यादा ग्लैमर और चकाचौंध प्रदान करने की तैयारी कर ली है। मॉल की सज्जा में चार चांद लगाते हुए यहां जोड़े गए हैं शानदार एलीफेंट इंस्टॉलेशंस जिनकी प्रेरणा हैं जानी मानी डिजाइनर गौरी खान। लखनऊ की इस मॉल ने नवाबी दौर की भव्यता और शानो-शौकत की याद ताज़ा की है और इसकी छतों से झांकती दिन की रोशनी तथा शाम के वक़्त बड़ी-बड़ी लालटेनों से बिखरते प्रकाश में अब एलीफेंट आर्ट इंस्टॉलेशन में जड़ें किस्टलों की चकाचौंध भी जुड़ गई है।
‘सेलेस्टिशयल ग्लोरी’इंस्टॉलेशन में दो आकर्षक हाथी लगे हैं जो 25 फीट से अधिक ऊंचाई के हैं। इस डिसप्ले को धातु से तैयार किया गया है और इन पर एक लाख से ज्यादा क्रिस्टल जड़े हैं जो गर्दनों पर भव्य हार और पैरों में पाजेब की जगहों पर सजे हैं। इस इंस्टॉलेशन को एक चौड़े, गोलाकार तथा सौम्य कमल के मूर्तिशिल्पों पर रखा गया है। दोनों तरफ लैंप डिजाइन किए गए हैं जो डायग्नल स्लांट लिए हैं और आगामी त्योहारों की धूमधाम के इंतज़ार में हाथियों का सिर ऊंचा है। इनकी लंबी सूंडों के सिरों पर कली के आकार के दीये सजाए गए हैं जो आसमान तक रोशनी बिखेरेंगे और इस त्योहारी सीज़न में फिनिक्स पलासियो मॉल आने वाले हर मेहमान का मन मोह लेंगे।
इस इंस्टॉलेशन और इसके डिजाइन के बारे में गौरी खान ने कहा, ”मैं जो भी कलाकृति बनाती हूं उसे उस शहर की धरोहर और संस्कृति से जरूर जोड़ती हूं जहां उसे लगाया जाता है। इस इंस्टॉलेशन को भी नवाबों के शहर के खूबसूरत आर्किटैक्चर को ध्यान में रखकर बनाया गया है और मुझे खुशी है कि फिनिक्स पलासियो इस बार दीवाली के मौके पर इसे प्रदर्शित कर रहा है। त्योहारों का जिक्र होते ही, मैं आसमान में टिमटिमाहट का ख्याल करती हूं और सोचती हूं कि किस तरह से ये रोशनियां हमारी जिंदगी को जगमगाती हैं। दिवाली की इसी चमक-धमक और रौनक को मैंने अपनी इस नवीनतम कलाकृति में समेटने की कोशिश की है।”
संजीव सरीन, सेंटर डायरेक्टर – फिनिक्स पलासियो ने कहा, ”हम गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए इस इंस्टॉलेशन को आज प्रदर्शित करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों के लिए फिनिक्स पलासियो एक नया लैंडमार्क बन चुका है और हमारा प्रयास है कि यह नए ग्राहकों के साथ-साथ हमारे नियमित ग्राहकों के लिए भी रोमांच का केंद्र बना रहे। यह नया मास्टरपीस इंस्टॉलेशन यकीनन ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाएगा और इस इलाके में चर्चा का विषय बनेगा।”
लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल फिनिक्स पलासियो, जो कि नवाबों के इस शहर की पुरानी शानो-शौकत और भव्यता को सलाम करता है, अब ऐसे शॉपिंग, एफ एंड बी तथा एंटरटेनमेंट लैंडमार्क के तौर पर उभर रहा है जिसे शहर के गुजरे अतीत की यादों को ताज़ा करने के इरादे से तैयार किया गया है। 300 से ज्यादा भारतीय और विदेशी ब्रैंड्स के साथ, जिनमें से कई को मॉल ने ही शहर में पेश किया है, यहां एच एंड एम, अंडर आर्मर, स्टारबक्स, अमेरिकल ईगल, कामा आयुर्वेद और पारकोर्स आदि शामिल हैं। इस बार त्योहारी सीज़न में, फिनिक्स पलासियो खरीदरों के लिए कई देसी और विदेशी ब्रैंड्स की ओर से आकर्षक ऑफर भी लाया है, यानी ग्राहकों के लिए यहां अनेक विकल्प मौजूद हैं।
फिनिक्स पलासियो, सोमवार से शनिवार सवेरे 11 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है और सुरक्षा संबंधी वैश्विक मानकों का यहां पूरा पालन किया जाता है। मॉल के प्रत्येक टचप्वाइंट को कॉन्टैक्टलैस या सुरक्षित बनाया गया है। इनमें न्यूनतम कॉन्टैक्ट सर्विस, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए फ्लोर मार्कर्स, बैग्स की यूवी स्क्रीनिंग, प्री-सैनिटाइज़्ड शॉपिंग ट्रॉली, आसान पहुंच के लिए अनेक स्थानों पर हैंड सैनीटाइज़र्स तथा रिटेल आउटलेट्स और पार्किंग पर कॉन्टैक्टलैस पेमेंट जैसी सुविधा शामिल है।