लखनऊ । सोमवार में दस मई सुबह सात बजे तक यूपी में रहेगा लॉकडाउन रहेगा। राज्य सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। बताते चलें इससे पहले लॉकडाउन बृहस्पतिवार सुबह 7:00 बजे तक था। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया आ गया है । बताते चलें प्रदेश में संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। अब तो गांव में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। संक्रमण इतना ज्यादा है कि होम आइसोलेशन रहने के बावजूद मरीजों को बिस्तर नहीं मिल पा रहा है। दिन में गंभीर मरीजों की संख्या ज्यादा है जिनको आईसीयू और वेंटीलेटर की तत्काल जरूरत है। मरीजों को वेंटिलेटर और आईसीयू में बिस्तर नहीं मिल पा रहा है। जो की मौत का बड़ा कारण माना जा रहा है। अगर विशेषज्ञों की मानें तो लॉकडाउन लगाने से व्यक्ति घर में ही रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वता हो जाएगा, जिससे कोरोना की चेन टूटने में मदद मिलेगी। कई दिनों से पूरी तरह से लगाम लगाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन पूरी तरह से इसकी घोषणा भी नहीं हो पा रही थी, प्रदेश सरकार ने अलग-अलग चरणों में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर पूरा एक हफ्ता कर दिया है।
फरमान: 10 मई सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा जारी
Advertisement