Seven month के शिशु के पेट में निकला भ्रूण, हुई सर्जरी

0
141

न्यूज। उत्तराखंड में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। जिसमें एक सात माह के बच्चे (शिशु) के पेट में भ्रूण उत्पन्न हो गया। विशेषज्ञ डाक्टरों ने जिसे सर्जरी कर बाहर निकाला है।

Advertisement

क्लीनिकल साइंस में इसे ‘फीटस-इन-फीटू” कहा जाता है, जो कई लाख शिशुओं में एक को होता है।
देहरादून के स्वामी राम हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट के बाल शल्य चिकित्सक डा संतोष सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक सात माह के शिशु का पेट अचानक बढ़ने पर उसके अभिभावक प्रेषण होकर परीक्षण के लिए पिछले दिनों आए। सम्यक परीक्षण में पता चला कि शिशु के पेट में भ्रूण है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ऑपरेशन कर, भ्रूण को निकाल दिया गया है और पीड़ति शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा रोग है, जिसे चिकित्सा विज्ञान में फीटस-इन-फीटू कहा जाता है। जो कई लाख शिशुओं में किसी एक को हो सकता है। पीड़ति शिशु और उसके परिवार की पहचान सामाजिक कारणों से गुप्त रखी गई है।

Previous articleUTI इंफेक्शन के अलावा और भी कारण हो सकते यूरीन में जलन के
Next articleरेजीडेण्ट डॉक्टर हड़ताल: नोंक झोंक के बीच के बीच धरना प्रदर्शन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here