लखनऊ: नगर निगम के डंपिंग यार्ड (जो की फ़न माल से 200 से 300 मीटर पर स्थित है दल) में भीषण आग लग गई, जिससे कई पुरानी गाड़ियां जल गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लगातार बढ़ती आग के कारण आसपास रहने वाले लोग परेशान होने लगे।
दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। लेकिन देर शाम किसी भी तरह तेजी से फैलती आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर सात JCB मशीनें कबाड़ गाड़ियों को आग वाले हिस्से से हटाकर अलग कर रही हैं। इससे आग फैलने से रोकने की कोशिश मानी जा रही है। देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर नियंत्रण पा लिया था।
इन गाड़ियों में आग की वजह से धमाके भी हो रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।
नगर आयुक्त सहित नगर निगम के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों से मंगा कर आग बुझाने का प्रयास कर रही थी इसके अलावा आग और ना फैले आसपास के जंगलों में इसके भी इंतजाम किए जा रहे थे । नगर निगम के सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। देर रात तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली।