न्यूज । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फेफड़ों के इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। बताया जाता है कि डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में संक्रमण की संभावना व्यक्त की गई है।
Advertisement
बताते चलें चर्चित फिल्म स्टार संजय दत्त को उस दिन पहले सांस लेने की दिक्कत हुई थी। जिस पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराकर जांच कराई गई थी।
उन्हें कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर जांच कराई गई थी। जो कि नेगेटिव आई थी। इसकी पुष्टि खुद संजय दत्त ने की थी। सूत्रों की माने तो इसके बाद फिल्म स्टार संजय दत्त ने विशेषज्ञों के द्वारा फेफड़ों की जांच कराई और सांस फूलने का कारण जानने की कोशिश की थी। सूत्रों की माने तो विशेषज्ञों ने फेफड़ों में संक्रमण होने की संभावना व्यक्त की है। इसके इलाज के लिए फिल्मी स्टार संजय दत्त अमेरिका रवाना हो सकते हैं।