विश्व की सौ सबसे पॉवरफुल महिलाओं में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

0
529

न्यूज। फोब्र्स ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ आैर कार्यकारी निदेशक रोशनी नादर मल्होत्रा आैर बायोकॉन की संस्थापक किरन मजूमदार शॉ को दुनिया की सबसे ताकतवर 100 महिलाओं में रखा है। ‘दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं” की 2019 की फोब्र्स सूची में जर्मन चांस्लर एंजेला मर्केल पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर हैं यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्द आैर तीसरे स्थान पर अमेरिकी संसद में निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी। इस सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 29वें स्थान पर हैं।

Advertisement

फोब्र्स का कहना है कि 2019 में दुनिया भर में महिलाओं से सक्रियता से आगे बढकर सरकार, उद्योगों, मीडिया आैर परमार्थ कार्यों में नेतृत्वकारी भूमिका संभाली। सीतारमण फोब्र्स की सूची में पहली बार शामिल हुई हैं आैर वह 34वें स्थान पर हैं। भारत की पहली वित्त मंत्री सीतारमण पहले रक्षा मंत्री भी चुकी हैं। सीतारमण पहली महिला मंत्री हैं, जो स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही हैं। इससे पहले वित्त मंत्रालय का प्रभार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास रह चुका है। मल्होत्रा सूची में 54वें स्थान पर हैं। एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ होने के नाते वह 8.9 अरब डॉलर की कंपनी में सभी रणनीतिक फैसले लेने के लिए जिम्मेदार हैं। वहीं सूची में 65वें स्थान पर शामिल शॉ भारत की ऐसी सबसे अमीर महिला हैं जिन्होंने अपनी पूरी संपति स्वयं कमाई है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलॉ सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द होने के विरोध में धरना प्रदर्शन
Next articleकेजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी में वायल फटा, कर्मी घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here