फिर इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

0
658

लखनऊ – बलरामपुर अस्पताल मरीजों के इलाज में लापरवाही थम नहीं रही है.  शनिवार को फिर एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। तीमारदारों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल प्रशासन अधिकारी ने मामले को शांत करवाया। जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी जय शंकर सिंह भदौरिया को सांस की तकलीफ थी। बेटे शिव ने बताया कि तबीयत ज्यादा खराब होने पर दो दिन पहले बलरामपुर अस्पताल के वार्ड दो में भर्ती करवाया गया।

Advertisement

तीमारदार ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां इलाज के नाम पर मरीज को सिर्फ ग्लूकोज चढ़ाया जाता है। मरीज दर्द से तड़पते है, लेकिन बार बार नर्स को बुलाने पर वह नहीं आती है। इसके बाद तीमारदार ने वार्ड में हंगामा मचाने लगा। मामले की जानकारी होते मौके पर कार्यवाहक निदेशक डॉ ऋषि कुमार सक्सेना पहुंचे। इन्होंने तीमारदारों को समझाया पर तीमारदार माने नहीं। इसके बाद मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने तीमारदारों को शांत करवाया। इसके बाद तीमारदार बुजुर्ग के शव को ऐम्बुलेंस की मदद से घर ले गए।

वार्ड दो में भर्ती राम प्रसाद के बेटे अमर ने बताया कि पिता को भर्ती किए चार दिन हो गए है, पिता सांस की बीमारी से पीड़ित है। नर्स मरीजों का इलाज नहीं करती है, जिससे यहां भर्ती मरीज बेड पर तड़पते रहते हैं, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आता है। यहीं नहीं नर्स इलाज के नाम पर पैसा मांगती है। वहीं वार्ड में भर्ती मरीज सीताराम के बेटे विनोद ने बताया कि यहां मरीजों के इलाज में काफी लापरवाही की जाती है, मरीज दर्द से कराहते है, पर कोई नहीं आता है

इलाज में लापरवाही बरती गई है  तो तीमारदार उसकी लिखित शिकायत करे, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ ऋषि कुमार सक्सेना, कार्यवाहक, निदेशक ,बलरामपुर अस्पताल

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदिव्यांगों को बांटे गए कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल
Next articleकेजीएमयू में लगी आग, मची अफरा-तफरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here