लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की अोपीडी में आज इंसुलेटर पैनल में आग लगने से करीब दो घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। इस कारण गर्मी से ओपीडी में मरीज व डाक्टर दोनों परेशान हो गये। डाक्टरों में चर्चा है कि घटिया सामान लगाने के कारण आये दिन आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है।
ओल्ड ओपीडी के मेडिसिन विभाग में आज सुबह दस बजे के आस-पास इंसुलेटर पैनल में आग लग गयी। आग लगने से वहां पर हड़कम्प मच गया आैर बिजली गुल हो गयी। बिजली गुल होने से वहां पर ओपीडी में लम्बी – लम्बी लाइन लगे मरीज तीमारदार बेहाल हो गये। डाक्टर कमरों में गर्मी के कारण परेशान हो गये। किसी तरह बिजली विभाग ने बिजली कट करके ठीक करने का काम शुरू किया, तो कुछ अन्य भाग की भी बिजली चली गयी। करीब दो घंटे बाद किसी तरह बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी। लोगों का कहना है कि सामान की क्वालिटी ठीक न होने के कारण परिसर में आये दिन इंसुलेटर पैनल जल रहा है। कुछ दिन पहले एनाटॉमी के सामने 15 दिन में दो बार खराब हो गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.