मशहूर शायर मुनव्वर राना पर FIR दर्ज

0
833

 

Advertisement

 

शायर ने आरोप नकारे

लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ धार्मिक आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढावा देने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
शायर ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को गलत करार देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राना ने फ्रांस में एक पत्रिका में पैगम्बर मोहम्मद साहब के कथित कार्टून को लेकर हाल में हुई हत्?या के संदर्भ में एक समाचार चैनल को साक्षात्?कार दिया था। इसमें उनका बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्य फैलाने आैर सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को हजरतगंज कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक ने मुनव्?वर राना के खिलाफ मामला दर्ज कराया। राना के खिलाफ धारा 153-ए (धर्म आैर भाषा के आधार लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश) 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावना का अपमान करने के इरादे से किया गया दुर्भावनापूर्ण कृत्य), 505(1(बी) (जनता के बीच भय पैदा करने के इरादे से शरारत करना आैर अपराध के लिए प्रेरित करना), 505 (2) (नफरत पैदा करने वाला बयान देना) तथा सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 आैर 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राना के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए पुलिस उपनिरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राना के बयान से लोक शांति भंग होने की पूर्ण आशंका है।
इस बीच, राना ने अपने खिलाफ मामला दर्ज होने पर कहा ”50 साल मैंने मां सरस्वती के चरणों में बैठकर गुजारे हैं। एक मामूली दरोगा जिसे शब्दावली का प्रयोग नहीं मालूम, वह मुझ पर इल्जाम लगा रहा है।”
उन्होंने कहा ”मैंने कोई ऐसी बात नहीं की है आैर मैं दुनिया में कत्ल की हिमायत नहीं करता हूं, लेकिन जब वल्लभगढ में गीतिका मारी गई तो मैंने ट्वीट किया था कि दोनों मुसलमान लड़कों को ले जाकर उसी जगह गोली मारना चाहिए।

Previous articleलोहिया संस्थान निदेशक का कार्यभार सम्हाला प्रो. एके सिंह ने
Next articleकरवा चौथ पूजा मुहूर्त शाम 5ः21 से 6ः39 बजे तक, चन्द्रोदय 8ः01 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here