लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज फिर ऑनलाइन सिस्टम फेल हो गया। यहां पर न्यू ओपीडी में सर्वर स्विच में करंट उतर आया, तो करीब चार घंटे तक हाथ से पर्चे बनाने पड़े। यही नहीं मरीजों का पंजीकरण नही हो पाया। आज सोमवार का दिन होने की वजह से मरीजों की लंबी कतार लगी रही।
केजीएमयू में सर्वर का काम देख रहे अधिकारियों की लापरवाही से न्यू ओपीडी में सुबह आठ बजे सर्वर का स्विच अचानक खराब हो गया। इसको कर्मचारी ठीक करने लगे तो उन्हें करंट लग गया। काफी प्रयास के बाद भी स्विच नहीं बना तो बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। उन्होंने काफी देर तक समस्या को तलाशने के बाद ठीक कर दिया। पर तब तक कर्मचारियों को चार घंटे लग गए। इस दौरान मरीजों की बढ़ती भीड़ और हंगामे की आशंका को देखते हुए कर्मचारियों ने हाथ से पर्चे बनाने शुरू कर दिए।
बताया जाता है कि करीब चार हजार दो सौ पर्चे हाथ से बनाए गए। इसके पहले भी दो बार स्विच खराब होने की वजह से न्यू ओपीडी का सर्वर ठप होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। आईटी सेल प्रभारी डॉ. संदीप भट्टाचार्य का कहना है कि बार-बार दिक्कत आ रही है। उन्हें भी दिक्कत की जानकारी सही तरीके से नही है। उनका कहना है कि हो सकता है बारिश की वजह से ऐसा हो रहा हो।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.