–
लखनऊ । अमीनाबाद लाटूश रोड स्थित संजय इलेक्ट्रानिक्स के शोरूम व गोदाम में गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गयी। आग लगने की शुरूआत कारोबारी संजय जायसवाल के मकान की चौथी मंजिल पर बने गोदाम से हुई थी। धुआं निकलता देख कारोबारी के परिवार ने शोर मचाया आैर घर से बाहर बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची आैर आसपास के लोगों की मदद से गोदाम के बगल की छत से जाकर दमकलकर्मियोंे ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
गोदाम में प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील सामान होने के कारण आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। जो-जो आग बुझाने का प्रयास किया गया आग बढ़ती ही गयी। 12 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी रह-रह कर गोदाम की आग धंधक रही है, जिसके चलते मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची थी।
डबल बेसमेंट व छह मंजिला भवन होने के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बिल्डिंग में घुसने का एक ही रास्ता है, जिससे हवा ना होने के कारण बिल्डिंग में धुआं भरा है, जिससे रेस्क्यू में पिदक्कतें आ रही हैं। आग बुझाने के लिए सभी फायर स्टेशनोंे से एक दर्जन से अधिक दमकलें बुलाई गयी हैं, इसके अलावा टाटा मोट्र्स समेत कई प्राइवेट संस्थानोंे से भी मदद ली गयी है। घटनास्थल पर फायर इक्यूपमेंट ना होने के कारण अगल-बगल के होटलोंे व अन्य संस्थानोंे से दमकलें पानी भर रही हैं। आग बुझाने में लगी एक दर्जन से अधिक दमकलोंे को पानी भरने के लिए 60 से अधिक फेरे लगाने पड़े। देर शाम तक अग्निशमन कार्य जारी है
सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना फायर स्टेशन के कन्ट्रोल रूम को मिली थी। दो दमकल मौके पर पहुंची आैर देखा कि इलेक्ट्रानिक्स शॉप के गोदाम में आग लगी थी, जिसमें प्लास्टिक के इलेक्ट्रिक लैम्प, कूलर, एसी व अन्य सामान भरा था। गोदाम से निकलने वाले धुएं से क्षेत्र में मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में एक टीम ने आग पर काबू पाना शुरु किया आैर स्मोक एक्जास्टर लगाकर धुआं बाहर निकाला, तब जाकर दमकलकर्मी बिलिडंग में घुसे। उधर, दूसरी टीम ने 500 मीटर के दायरे की दुकानों को बंद कराया और लोगों को वहां से हटाया। आग लगे गोदाम से पटाखों जैसी आवाजें आ रहीं हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल था। देखते ही देखते आग चौथी मंजिल से सीधे डबल बेसमेंट में पहुंच गई। इसके साथ ही मकान के पीछे से दीवार तोड़ गई। चारों तरफ से आग पर काबू पाना शुरु किया गया। इस दौरान दो दमकलकर्मियों को आक्सीजन मास्क पहना कर अंदर भेजा गया। उन्होंने घर में रखे तीन घरेलू सिलिंडर को बाहर निकाला। लगातार दमकलें देर शाम तक आग पर काबू पाने के लिए पानी ढोती रही। आग से किसी नागरिक के घायल होने या झुलसने की सूचना नहीं है। गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये की क्षति होना बताया जा रहा है।