होटल राज में आग से हड़कंप, 28 का रेस्क्यू

0
4251

लखनऊ। हुसैनगंज में स्थित होटल राज में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने होटल के अंदर से लगभग 28 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। होटल के बेसमेंट में आग लगी थी जो कि कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। बाहर निकल गए लोगों का कहना है कि आग लगने पर होकर के कर्मचारियों ने बिल्कुल मदद नहीं की। सुबह तक आग पर नियंत्रण पाया जा चुका था
आग लगने पर होटल का फायर अलार्म नहीं बजा था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और दमकल कर्मचारी मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं

Advertisement

CFO मंगेश कुमार ने बताया कि देर रात चार मंजिल होटल राज में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया चार मंजिला होटल होने के कारण हाइड्रोलिक मशीन साथ लेकर पहुंचे। होटल के अंदर मौजूद बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। आज की घटना के दौरान होटल में स्टाफ समेत 28 लोग थे। होटल मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण आग लगने पर होटल का फायर अलार्म नहीं बजा।

इसके बाद अग्निशमन यंत्र और फायर अलार्म की जांच होगी।

होटल में आग लगने की जानकारी मिलते ही चीख पुकार मच गई। चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई थी सभी लोग जल्द से जल्द बाहर निकलना चाह रहे थे कोई खिड़की से कूदने जा रहा था तो कोई खिड़की से लटका हुआ था। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को निकालना शुरू किया। इस दौरान सेकेंड फ्लोर पर कमरा नंबर 206 में रुके बदायूं के मनोज मैसी समेत तीन लोग खिड़की से लटक गए। कर्मचारी शीशा तोड़कर कमरे में घुसे और रेस्क्यू किया।

आग लगने के बाद होटल में भगदड़ मच गई। बाहर भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान तीन चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ लोग दहशत में आ गए। इनको पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने खतरे के बाहर बताया है।

Previous articleइलाज का इंतजार करते रहे मरीज, नर्स मित्र संग फरार
Next articlePfizer और मेदांता हॉस्पिटल ने वयस्कों के वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ में खोला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here