लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में मेडिकल कालेज मेरठ एवं संबद्ध चिकित्सालय का आंतरिक विद्युतीकरण के लिए 12.0933 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त इसी वित्तीय वर्ष के लिए राजकीय मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों में फायर फाइटिंग सिस्टम एवं इलेक्ट्रीकल सेफ्टी के लिए 2.7046 करोड़ रुपये (दो करोड़ सत्तर लाख छियालिस हजार रुपये) की धनराशि अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दुबे ने बताया कि इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा तथा समिति की निगरानी में उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.