दीपावली पर लखनऊ में 10 करोड़ के पटाखें स्वाहा

0
26

लखनऊ। दीपावली पर्व पर लखनऊ में लगभग दस करोड़ के पटाखों का कारोबार हुआ है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में दो करोड़ ज्यादा है। यानी लखनऊ निवासियों ने 10 करोड रुपए के पटाखे जला दिए।

Advertisement

बाजार में शिवाकाशी पटाखों की धूम दिखी। ग्राहकों ने भी इको ग्रीन पटाखें अधिक खरीदे। थोक पटाखा कारोबार के अध्यक्ष महेश गुप्ता का कहना है कि पटाखों की कीमतों में वृद्धि हो जाने के कारण जो कारोबार पिछले वर्ष आठ करोड़ का हुआ था। इस बार वह 10 करोड़ पहुंच गया है। महेश गुप्ता के मुताबिक शिवाकाशी ब्रांड के पटाखों को ही ग्राहकों ने ज्यादा खरीदा ।

दीपावली के एक दिन पहले पटाखे की थोक बाजार में हजारों की संख्या में ग्राहकों ने पहुंच कर खरीददारी की। पटाखा खरीदने आए लोगों की पहली पसंद पेटा, बटरफ्लाई, फ्लावर कोन, ड्रोन व हैलीफॉप्टर रहा। दुकानदारों का कहना कि अब लोग तेज आवाज से अधिक आसमानी रोशनी वाले पटाखें अधिक पसंद कर रहे हैं।

पैराशूट भी बच्चों की पसंद रहा जो कि आसमान में काफी उचाई तक जाता है। इसके साथ ही रंगी-रोशनी कलर्स फैलाने वाली फुलझड़ी भी लोगों को खूब भायी। लोगों का मानना है कि तेज आवाज वाले पटाखे में चटाइयां बुलेट बम और हाइड्रो बम काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा देसी पटाखे की बिक्री पहले की अपेक्षा कम हुई लोगों में रोशनी वाले पटाखे ज्यादा पसंद किए गए।

Previous articleहनुमानगढ़ी मंदिर में बाल हनुमान की लीलाओं पर अनूठा म्यूजिक वीडियो लॉन्च
Next articleदीपावली पर लखनऊ में इतना बढ़ गया Air pollution

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here