कोरोना से राजधानी में पहली 1 वर्षीय बच्ची की मौत, कुल 8 मरे

0
766

लखनऊ । राजधानी में पहली बार कोरोना संक्रमण से एक वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई । कोरोना संक्रमण से लखनऊ में मरने वालों में अब तक के सबसे कम उम्र बच्चा है। आलमबाग निवासी एक वर्षीय मासूम बालिका को बुखार व सांस लेने में परेशानी हो रही थी। प्रोटोकॉल के तहत जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने नौ अगस्त को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बाद भी इलाज के दौरान सुबह चार बजे बच्ची की सांसें थम गईं। बच्ची की मौत से परिवारीजनों का रो-रोकर बेहाल हो गए है। स्वास्थ विभाग अब एक वर्षीय बच्चे के संक्रमण की केस हिस्ट्री तलाश रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement

इसके अलावा राजधानी में त्रिवेणी नगर निवासी 45 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 15 घंटें पहले भर्ती कराया गया था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मरीज को लिवर की गंभीर बीमारी थी। कृष्णानगर निवासी 63 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। उन्हें आठ अगस्त को भर्ती कराया गया था। ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की चपेट में थी।
बरेली के नीरगंज निवासी 55 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गई। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार मरीज ने खुद अपना गला काटने की कोशिश की थी। भर्ती के बाद जांच कराई गई। जांच में कोरोना संक्रमित मिले। घाव में संक्रमण हो गया था। सैप्टिक सीमिया हो गया था।

लखीमपुर खीरी स्थित गोरखनाथ निवासी 75 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हे गई। उन्हें दस अगस्त को केजीएमयू कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। कलाबाजार निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना से सांसें थम गईं। ब्लड प्रेशर की वजह से मस्तिष्क में रक्तस्राव हो गया था। इस वजह से मरीज की मौत हो गई। हरदोई स्थित चौक निवासी 45 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मृत्यु हो गई। पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था। बस्ती निवासी 51 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी थी। मरीज को तीन अगस्त को भर्ती किा गया था। महिला स्तन कैंसर से पीड़ित थी। मरीज को सैप्टिकसीमिया हो गया था।

Previous article2-3 दिन में ना ठीक हो सर्दी जुखाम बुखार, तुरंत ले परामर्श
Next articleकोरोना संक्रमित गर्भवती का ICU में कराया प्रसव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here