केजीएमयू कुलपति के लिए पहली विज्ञापन जारी

0
710

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए नये कुलपति की तलाश शुरू कर दी गयी है। राजभवन ने कुलपति की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुलपति पद के लिए आवेदन पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट व ऑन लाइन से आमंत्रित किये गये है। बताते चले कि यह पहला मौका है जब केजीएमयू में कुलपति की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

Advertisement

14 अप्रैल 2020 को केजीएमयू वर्तमान कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसी क्रम में नये कुलपति की तलाश शुरू कर दी गयी है। इसके लिए राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने तीन फरवरी को भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की अंतिम तारीख 29 फरवरी बतायी गयी है। यह नियुक्ति तीन साल या फिर 68 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक होगी। इसके लिए केवल ऐसे अभ्यर्थी कुलपति के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने 65 वर्ष की आयु प्राप्त न कर ली हो।

जारी विज्ञापन में कहा गया है कि कुलपति विश्वविद्यालय का प्रधान कार्यपालक है। वह संस्थान का शैक्षणिक अधिकारी होता है। लिहाजा अभ्यर्थी में उच्च कोटि की क्षमता, सत्यनिष्ठा, नैतिकता व संस्थागत वचनबद्धता होनी चाहिए। अभ्यर्थी को चिकित्सा राहत, चिकित्सा शोध व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र के अलावा उच्चस्तरीय प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए।
कुलपति पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजभवन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी दो प्रतियों में बायोडाटा राज्यपाल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव कार्यालय में भेज सकते है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना वायरस के 3,694 नये केस चीन में
Next articleकोरोना वायरस के इलाज की व्यवस्था देखी स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here