लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान है, जिसे एनएबीएच की मान्यता मिली है। इसके अलावा मरीजों के लिए स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू होने जा रही है। यह जानकारी लोहिया संस्थान की निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद ने पहला दीक्षांत समारोह से पूर्व संध्या पर पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि संस्थान पहला दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाने की तैयारी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में कुल 29 मेडल दिये जाएंगे, जिसमें 12 छात्रों को 20 मेडल मिलने वाले हैं वहीं नौ छात्राओं को 9 मेडल मिलेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में कुल 60 डिग्रियां दी जाएंगी। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि और कुलाधिपति होंगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ राज्य मंत्री मयंकेश्वर सरन सिंह और लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान के निदेशक शिव सरन सिंह सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शामिल होंगे।
निदेशक डा. सोनिया ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में एक बार धनराशि जमा करने के बाद कहीं भी भुगतान के लिए लाइन हीं लगानी होगी। इसके अलावा न्यूरो साइंस सेंटर का कार्य अंतिम दौर में है। इसके अलावा1132 बेड का नये अस्पताल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।