Lucknow की 60 वर्षीय महिला में मिला फर्स्ट एचएमपीवी पॉजिटिव

0
167

स्वास्थ्य विभाग ने जांच की पुष्टि के लिए ब्लड का सैंपल केजीएमयू जांच के लिए भेजा

Advertisement

लखनऊ। राजधानी में HMPV का पहला केस सामने आया है। यह हमारी निजी अस्पताल में भर्ती था निजी अस्पताल ने जांच में एचएमपीवी की पुष्टि की इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया और ब्लड का सैंपल केजीएमयू जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि केजीएमयू की वायरोलॉजी लैब से जांच के बाद ही एचएमपीवी की पुष्टि हो पाएगी।

बुधवार को महिला मरीज का ब्लड सैंपल KGMU भेजा गया। महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया।

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने बताया- महिला को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया।
ब्लड सैंपल जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए। उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

देश में HMPV वायरस के कुल 9 केस सामने आए हैं।

केंद्र ने राज्यों को ‘इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी।

सीएम योगी ने दो दिन पहले HMPV वायरस को लेकर बैठक की थी।

उन्होंने कहा- HMPV हो या मौसमी बीमारियां इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे।

Previous articleमहाकुम्भ में श्रद्धालुओं को मिल रहीं उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएंः ब्रजेश पाठक
Next articleमील का पत्थर साबित होगा नेत्र कुम्भः ब्रजेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here