प्रदेश का फर्स्ट प्लाज्मा बैंक शुरू हो रहा KGMU में

0
746

लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शुरू होने जा रहा है। प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के तहत शुरू हो रहा प्लाज्मा बैंक कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए वरदान साबित होगा। ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि अभी तक विभाग ने लगभग 40 प्लाज्मा विभिन्न ग्रुप के एकत्र कर लिए हैं। उन्होंने बताया कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके मरीज लगातार प्लाज्मा डोनेशन करने के लिए आ रहे हैं। जीआरपी सहित विभिन्न जनपदों के मरीज भी शामिल है।

Advertisement

केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर ठीक होने के बाद डोनेशन कर रहे हैं। कोरोना से ठीक हो चुका है एक मरीज तो दो बार प्लाज्मा डोनेशन कर चुका है। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी की संस्तुति की जा चुकी है, केजीएमयू में कई मरीजों का इस थेरेपी से सफलतापूर्वक इलाज भी किया जा चुका है। डॉ तूलिका ने बताया जिस ग्रुप का ब्लड होगा उसी ग्रुप का प्लाज्मा भी मरीज को दिया जा सकता है। उनका कहना है कि कोशिश यह की जाएगी गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा तुरंत दे दिया जाएगा लेकिन परिजनों को निर्धारित समय में किसी ठीक हो चुके कोरोना मरीज से ट्रांसफर डोनेशन कराना होगा। उन्होंने बताया निजी क्षेत्र के अस्पताल अगर किसी ब्लड यूनिट का प्लाज्मा लेते हैं तो उन्हें ₹7000 का भुगतान करना होगा। डॉ तूलिका ने बताया कि प्लाज्मा बैंक में सभी आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं इसकी तैयारी स्वास्थ विभाग से मिलने के बाद की जा रही थी।

Previous articleस्वतंत्रता दिवस समारोह पर यातायात का डायवर्जन
Next articleजटिल सर्जरी कर बचा ली बच्चे की जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here