लखनऊ। कोरोना संक्रमण से बृहस्पतिवार को पांच मरीजों की मौत हो गयी। तीसरी लहर में संक्रमण से अब तक की सबसे ज्यादा मौत है। लगभग एक हफ्ता पहले कोरोना संक्रमण से तीन मौत हुई थी। कोरोना संक्रमण से अब तक 22 मौत हो चुकी है। वहीं बृहस्पतिवार को राजधानी में 862 लोग कोरोना संक्रमित मिले है,जबकि 1022 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पीजीआई में हुई है। वही निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। वर्तमान में अभी भी 7603 कोरोना के सक्रिय मरीज है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरीज तो कम तो हो रहे है, लेकिन संक्रमण से मरीजों की मौत भी कम नही हो रही है। बृहस्पतिवार को राजधानी में जांच में 862 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसके अलावा 1022 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये है। स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो कोरोना संक्रमित मिलने से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे है। इनमें ज्यादातर मरीज होम आइशोलेशन में थे। गंभीर मरीज ही कोरोना अस्पताल में भर्ती हुए है।
- राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी निवासी 58 साल की महिला मरीज की मौत पीजीआई में इलाज के दौरान हो गयी। डाक्टरों का कहना है कि मरीज बीते दो वर्षो से क्रॉनिक लिवर डिजीज से पीड़ित थी। कोविड पॉजिटिव होने के बाद उसे पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। वही पुरुष मरीज (48 वर्ष), तीन वर्षो से किडनी रोग का इलाज चल रहा था। मरीज की कई चरणों में डायलिसिस भी हो चुकी थी। कोरोना संक्रमण मिलने पर उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। तीसरा 71 वर्षीय मरीज भी लखनऊ का ही रहने वाला था, डाक्टरों के अनुसार वह किडनी रोग होने के अलावा डायबिटीज व मूत्रमार्ग में संक्रमण हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयीं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 26 वर्षीय मरीज जो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल था। डाक्टरों के अनुसार हेड इंजरी तथा क्रेनियल ब्लीडिंग की शिकायत पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह कोरोना संक्रमित हो गया। गंभीर हालत में ही मरीज को पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। लखनऊ निवासी 87 वर्षीय मरीज ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरीज को एक साल से डिमेंसिया था तथा उसे निमोनिया व कई अन्य समस्याएं हो गयीं। काफी प्रयास के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच के दौरान 188 संक्रमित मरीज मिले है।