लखनऊ। राजकीय नर्सेस सघं प्रदेश के कार्यलय, बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में फ्लोरेंस नाईटिगल लेडी वीथ द लैम्प एवं माडल नर्सिंग की जन्मदाता जी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेन्डट (वरिष्ठ मात्रिका),विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन वर्मा (ए एन एस), सुश्री शान्ति साईमन प्रधानाचार्य स्कूल आफ नर्सिंग, वीना सिंह टयूटर, वीना पाठक मडलं अध्यक्ष, अशोक कुमार महामंत्री, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव आडीटर, आईनिस चाल्स अध्यक्ष बलरामपुर चिकित्सालय, गजाला तब्बसुम सभी सिनियर नर्सिंग आफिसर, नर्सिंग आफिसर, नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मैडम श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती सुमन वर्मा जी ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया। अशोक कुमार महामत्री ने सभी को आज के दिन की महत्वा के बारे मे बताया,एवं फ्लोरेन्स नाईटिगल जी के बताए हुए आदर्शों पर सभी को चलने की सीख दी। सभी लोगों ने फ्लोरेंस नाईटिगल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। सभी नर्सेस को प्रधानाचार्य द्वारा नर्सेस- शपथ भी दिलवाई गई।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.