केजीएमयू का स्थापना दिवस
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 114वें एवं 115वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह थे। इसके साथ ही समारोह में विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने कहा कि हमे नयी तकनीक के लिए रिसर्च करना होगा। केजीएमयू को सर्जरी की नयी तकनीक विकसित करना होगा। केजीएमयू की क्षमता को देखते हुए शोध कार्य के लिए बढ़ावा प्रदेश सरकार दे रही है। उन्होंने समारोह में मेधावियों को मेडल व अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुल 132 मेध्यावी छात्र-छात्राओं को मेडल व अवार्ड से सम्मानित किया गया। मेडल व अवार्ड में सबसे ज्यादा लड़कियों ने कब्जा किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि, पूर्व विभागाध्यक्षा, न्यूरोलॉजी विभाग, केजीएमयू, प्रो देविका नाग, विशिष्ट अतिथि, निदेशक, जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, के प्रों आलोक धवन तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव डा. दुबे ने कहा कि वर्तमान में नये बायोमेडिकल डिवाइस को भी विकसित करने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम यूपी में कोरोना में बेहतर कार्य कर रहे है। आइशोलेशन से लेकर कई प्रोटोकाल तक तैयार किये गये। अब इसे दूसरे राज्य अपना रहे है। भविष्य में संस्थान ऐसा ही कमा करें बजट की कमी नही होने दी जाएगी।
115वें स्थापना दिवस समारोह में 38 मेडिकोज को दिए गए मेडल व अवार्ड
स्थापना दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने 38 मेडिकोज को मेडल प्रदान किए गए। मेडल पाने वालों में 56 प्रतिशत से अधिक संख्या छात्राओं की रही। इसमें डॉ. कोपल रोहतगी, डॉ. मोनिका पटनायक, डॉ मयंक कुमार, डॉ आकाशदीप शर्मा, डॉ. मोहम्मद यासिर, डॉ. प्रिंसी चौधरी, डॉ. रफयात आरा, डॉ. दीशू अग्रवाल, डॉ. निमेश सक्सेना, डॉ. राहुल कुमार तोमर, डॉ. जसनीत कौर, डॉ. वाई. आशुतोष भारद्वाज, डॉ. विदुशी वर्मा, डॉ. श्रेष्ठा सिंह, डॉ. प्रगति बसेरा, डॉ. प्रांजल शुक्ला, डॉ. सेजल अग्रवाल, डॉ. अनन्या वर्मा, डॉ. चिन्मय गुप्ता, डॉ. खादिजा आमिर, डॉ. महवीश अहमद, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. मेघा भारद्वाज, डॉ. खुशाल जिंदल, डॉ. अर्जुन जैन, डॉ प्रगति जैन, डॉ दीपक बंसल, डॉ आस्था गुप्ता तथा बी डीएस के छात्र डॉ आशीष झा, डॉ अफरीन कादिर, डॉ पारूल सिंघल, डॉ गिन्नी जैन, डॉ. प्रणय मिश्रा, डॉ सत्येन्द्र प्र्रताप सिंह, डॉ श्रीमती इंदु यादव, डॉ श्रीमती पूजा स्वेतांबर भारती, डॉ श्रीमती पूजा अवस्थी एवं डॉ. श्रीमती विभा यादव को मेडल व अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।
114वें स्थापना दिवस समारोह में 94 मेडिकोज को दिए गए मेडल व अवार्ड
114वें स्थापना दिवस समारोह में सर्वाधिक चार मेडल और एक बुक प्राइज डॉ. नीलांशा वाष्र्णेय को मिला। इसके अतिरिक्त डॉ. उर्जश्वेता सिंह, डॉ शुभम मजूमदार, डॉ चैताली िंसंह, डॉ इशा आतम, डॉ शुभम जैन, डॉ प्रिंसी पूनम, डॉ स्वाती रानी, डॉ शिवम अरोड़ा, डॉ साल्वी शर्मा, डॉ शोभित गर्ग, डॉ ऐश्वर्या, डॉ अंशिका अग्रवाल, डॉ श्वेता मणि, डॉ. योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ. शिखा, डॉ आकांक्षा, डॉ वैशाली साहू, डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ नीतिन भारती, डॉ स्वाती सिंह, डॉ सिमरन जायसवाल, डॉ श्रुति सिंह, डॉ विजय राजे गुप्ता, डॉ शशांक गुप्ता, डॉ संविदा परिहार, डॉ अहमद ओजैर, डॉ अविरल दुआ, डॉ प्राजन्य, डॉ अनन्या त्रिपाठी, डॉ0 अंकिता पाण्डेय, डॉ आयुश साहू, डॉ त्रिश्रा गौतम, डॉ प्रखर केसरवानी, डॉ माही फातिमा, डॉ प्राची पंवार, डॉ मानसी वार्ष्णेय, डॉ लिपिका अग्रवाल, डॉ अनुभव मुखर्जी, डॉ प्रदीप्ति मिश्रा, डॉ गरिमा अग्रवाल, डॉ रोशनी सिंह, डॉ लक्ष्य बंसल, डॉ मानसी जायसवाल, डॉ प्रतिमा पाल, डॉ आयुष गुप्ता को मेडल एवं अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। इस अतिरिक्त फार्माकोलॉजी विभाग की डॉ सुचि जैन को फस्ट रनरअप के रूप में स्व. डॉ जान्हवी दत्त पाण्डेय स्कॉलरशिप अवार्ड तथा पीडियाट्रिक विभाग के डॉ राजीव कुमार को सेकेण्ड रनरअप के रूप में स्व. डॉ जान्हवी दत्त पाण्डेय स्कॉलरशिप अवार्ड प्रदान किया जाएगा। दंत संकाय में डॉ0 आशुतोष श्रीवास्तव को डॉ एचडी गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल सहित चार अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा डॉ नैंसी जैन, डॉ निहारिका सिंह, डॉ मनीषा मीणा, डॉ0 अंतरा तिवारी, डॉ प्रियांशु सिंह, डॉ हिना फातिमा, डॉ स्वर्णिम सिंह, डॉ अश्रिता शर्मा, डॉ प्रवनीत कौर सोनी, डॉ मान्या अग्रवाल, डॉ सौम्या गुप्ता, डॉ अनिमेश त्रिपाठी, डॉ अंजली मल, डॉ दिव्या अग्रवाल, बृष्टि देबनाथ, डॉ गुंजन मेहता, डॉ नेहा रानी, डॉ नेहा सिंघल, डॉ मुमताक मियू, डॉ रिजवाना हनफी, डॉ अस्मिता द्विवेदी, डॉ अंजली सिंह, डॉ शशांक शेखर, डा रमेश कुमार, डॉ वनलालरूतसाकी, डॉ अपराजिता राय, डॉ ध्रूतिका जाधव, डॉ अभिनव कुमार, डॉ सौम्या मिश्रा, डॉ रीतुपर्णा राय, डॉ मानसी वर्मा, डॉ सागरिका आर्या, डॉ अपूर्वा वत्स, डॉ प्रांजलि सिंह, डॉ. स्नेहलता कौशिक, डॉ आकांक्षा दीक्षित, डॉ स्वाती राय तथा श्रीमती अनिता पॉल एवं श्री राहुल बंसवार सर्वश्रेष्ठ नर्स 2019 के अवार्ड एवं कैश प्राइज से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 बैच के डॉ0 शुभम कुमार एवं डॉ0 निकिता चौहान को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह विभाग भी किए गए सम्मानित
स्थापना दिवस समारोह में चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्लीनिकल एवं नॉन क्लीनिकल विभाग को भी उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। संस्थान के विश्वविद्यालय पर्यावरण विभाग को बायो वेस्ट मेनेजमेंट से उत्कृष्ठ प्रबंधन हेतु सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन थियेटर के लिए न्यूरोसर्जरी विभाग, सर्वश्रेष्ठ वार्ड के लिए जनरल सर्जरी विभाग, सर्वश्रेष्ठ क्लीनिक के लिए आर्थोडोंटिक्स विभाग, सर्वश्रेष्ठ प्रयोगशाला के लिए ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, दंत संकाय के सर्वश्रेष्ठ विभाग के लिए पेरियोडोंटिक्स विभाग तथा नॉन क्लीनिकल विभाग में माइक्रोबायोलॉजी विभाग को सम्मानित किया गया। इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी, प्रो. अमिता जैन, आर्थोपेडिक विभाग के डॉ अजय सिंह, दंत संकाय ओरल एंड मैक्सोफेशियल विभाग की प्रो, दिव्या मेहरोत्रा, एनाटॉमी विभाग की प्रो ज्योति चोपड़ा, नर्सिंग से संबंधित जानकारी हेतु नर्स उर्वशी शर्मा द्वारा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अलग-अलग लिखित किताबों तथा अधिष्ठाता, दंत संकाय, डॉ अनिल चंद्रा और डॉ. रामेश्वरी सिंघल द्वारा जारी दंत संकाय के बुलेटिन का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रो अमिता पाण्डेय तथा डॉ पुनीता मानिक ने किया।