स्वदेशी पर फोकस,बांटे मिट्टी के दिये

0
1099

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के माध्यम से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर ऑस्कर योगा केंद्र पांच साल से ग्राहक जागरण करता आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  आवाहन  पर स्वदेशी वस्तुओं के प्रति खरीदने के लिए कहा जा रहा है। इसके तहत लोगों को मिट्टी के दिये वितरित किये गये।
स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी के लिए ग्राहकों को प्रेरित करना व ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना ग्राहक पंचायत का संकल्प है। देश का साधारण से साधारण व्यक्ति भी आर्थिक विषयों की समझ रखता है, देश तभी प्रगति कर सकता है। जब उस में सहभागिता करने वाला आम आदमी आर्थिक विषयों को समझे व उस पर विचार करे,कहीं ना कहीं आम आदमी की रोजी-रोटी से जुड़ा शब्द है ‘स्वदेशी, किसी भी देश की नीति विश्व व्यापार संगठन से जुड़े होने के कारण वस्तुओं के क्रय और विक्रय पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती। हम और हमारे देश का प्रत्येक नागरिक यदि चाहे तो स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करके अपने देश और समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकता है। ग्राहक पंचायत का उद्देश्य है कि मिट्टी के दीपक जो कि किसी निर्धन परिवार के भरण-पोषण का संसाधन है,दीपोत्सव में अपनी प्राचीन संस्कृति को भी दर्शाता है ,इस उद्देश्य से ग्राहक पंचायत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास हर वर्ष करता रहा है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश- प्रमोद , प्रांत के सह सचिव- मनोज मिश्रा लखनऊ महानगर से अध्यक्ष- डॉ रामेद्र, संगठन मंत्री- कौशलेंद्र कुमार सचिव- आशुतोष ,सह सचिव- शैलेंद्र , अभिषेक पाठक , गणेश शंकर पवार, सुमन पवार (योग गुरु )”ऑस्कर योग केंद्र” की उपस्थिति रही।

Previous articleकैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के सामने भाजपा में शामिल हुए दर्जनों स्थानीय लोग
Next articleकोवैक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here