सैय्यद मसऊद कादरी अध्यक्ष, राजीव शर्मा महामंत्री बने
बहराइच,। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) की बहराइच जिला ईकाई का गठन किया गया है। इलेक्ट्रानिक चैनल न्यूज वन इंडिया के संवाददाता सैय्यद मसऊद कादरी अध्यक्ष और जी न्यूज के राजीव शर्मा को बहराइच जिला ईकाई का महामंत्री नियुक्त किया गया है।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) से संबद्ध यूपीडब्लूजेयू के संगठन विस्तार के क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष टीबी सिंह ने रविवार को बहराइच में पत्रकारों की एक बैठक कर जिला ईकाई के पदाधिकारियों के नामों का एलान किया।
यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने बताया कि न्यूज 18 के अखिलेश वर्मा व सहारा समय व भारत एक्सप्रेस से जुड़े संवाददाता रफीकउल्लाह खां को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डेली पोस्ट न्यूज के बी.एस.सिंह परिहार को जिला सचिव बनाया गया है।
भारत समाचार चैनल के रेहान कादरी बहरिच जिला ईकाई के कोषाध्यक्ष होंगे। बहराइच में दर्जनों पत्रकारों की उपस्थिति में यूपीडब्लूजेयू जिला ईकाई के पदाधिकारियों के नामों का एलान किया गया। इस मौके पर आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस, यूपीडब्लूजेयू के संगठन सचिव अजय त्रिवेदी, प्रचार एवं प्रकाशन सचिव वीरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा व प्रभप्रीत सिंह भी मौजूद रहे।
टीबी सिंह ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद से विगत साढ़े तीन सालों में यूपी के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में संगठन के गठन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसी महीने यूपीडब्लूजेयू की कुछ अन्य जिलों में इकाइयों के गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहराइच में नवनियुक्त पदाधिकारी एक महीने के भीतर अन्य पत्रकारों को संगठन से जोड़ते हुए ईकाई के अन्य पदाधिकारियों के नामों का एलान कर देंगे।
संगठन सचिव अजय त्रिवेदी ने कहा कि इसी साल के अंत तक बहराइच जिले में किसी पर्यटन स्थल पर प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें आईएफडब्लूजे के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। आईएफडब्लूजेयू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत तिवारी और आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस एवं बहराइच जिले के वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्धकी ने यूपीडब्लूजेयू बहराइच जिला ईकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।