Advertisement
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ असलम की शनिवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के बाद उठे इलाज के लिए एरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर फैल गई। खासकर बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने दुख प्रकट किया है।
बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ सर्जन डॉ ई यू सिद्दीकी ने बताया डॉ असलम एक अच्छे प्रबंधक होने के साथ ही एक बहुत अच्छे नेत्र रोग विशेषज्ञ भी थे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश ने बताया वह हमेशा हमारे अभिभावक की भूमिका में रहे।